Bina ATM Card Ke Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले: क्या आपने कभी सोंचा हैं एटीएम से ATM Card Bina Paise Kaise Nikale जा सकते हैं? तो आज हम आपको इस के बारे में विस्तार में बताने जा रहे हैं।
कई बार हम एटीएम में पैसे निकालने जाते हैं लेकिन कभी कभी एटीएम पर पहुँचते ही आपको एटीएम को तोड़ देने का मन करता हैं क्योंकि आप एटीएम कार्ड लाना भूल गये हैं| तब आपके मन में ये विचार आता ही होगा की काश बिना ATM card के पैसे निकाल सकते तो कितना मजा आता और एटीएम कार्ड भूल जाने की वजह से हमें बापस एटीएम लेने घर या ऑफिस नहीं जाना पड़ता। लेकिन आपको बता दे कि बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे निकाले जा सकते है। आज टेक्नोलॉजी ने हर काम संभव कर दिया हैं और आज बहुत से लोग बिना ATM Card Bina Paise Kaise Nikale की प्रक्रिया का लाभ उठा रहें हैं।
ATM Card Bina Paise Kaise Nikale | बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
सबको ATM Card खो जानें का डर लगा रहता हैं इसलिये ATM Card को हमेशा साथ नहीं रख सकतें। आपको पता ही होगा कि अगर ATM Card खो जाए तो उसके बाद ATM से पैसे निकालने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सब से पहले तो ये की ATM Card खो जायें तो ATM Card को ब्लॉक करवाना पड़ता हैं। नया ATM Card आने में भी बहोत टाइम लग जाता हैं।
आज के दिन में हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसी टेक्नोलॉजी को बनाया गया है जिससे आप बिना एटीएम कार्ड के अपने स्मार्टफोन का यूज़ करके भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है तो चलिए जानते हैं क्या है पूरी प्रोसेस।
Bina Debit Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale | बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
इस आर्टिकल में जानेंगे बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकालें (bina debit card ke ATM se paise kaise nikale) जाते हैं? आप बिना एटीएम कार्ड के भी पैसा निकाल सकते हैं यदि आप भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई बैंक (SBI Bank) के कस्टमर हैं तो। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एसबीआई बैंक (SBI Bank) का योनो एप (Yono App) इंस्टॉल करना होगा। योनो एप (Yono App) एसबीआई बैंक का ऑफिशियल ऐप है। यदि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है या खो गया है या एक्सपायर हो गया है तो आप योनो एप की सहायता से पैसा निकाल सकते हैं और आपको किसी तरह की परेशानी भी नहीं होंगी।
बिना डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के एटीएम से योनो एप का यूज़ करके पैसे निकालने के लिए चार प्रकार की सुविधाएँ दी गयी है जो निम्नलिखित है-
- Atm Machine: बिना डेबिट कार्ड से 20,000 रुपये तक Withdraw होगा।
- Merchant Pos: मर्चेंट पीओएस से एक दिन में 2000 रुपये तक Withdraw होगा।
- Customer Service Points (Csp): कस्टमर सर्विस पॉइंट (एससीपी) से Transaction Limit 10,000 रुपये तक है।
- Cardless Shopping: कार्डलेस शौपिंग से बिना Debit Card के 10,000 रुपये तक Shopping कर सकते है।
SBI बैंक का Customer किसी भी एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड के पैसे कैसे निकाले?
Step-1: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से योनो एप (Yono App) इनस्टॉल करना होगा.
Step-2: अपने मोबाइल फोन में योनो एप (Yono App) इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करके लॉगइन करना होगा.
Step-3: योनो एप (Yono App) में लॉगइन करने के लिए MPIN या नेट बैंकिंग का यूजर User Id और Password एंटर करना होगा.
Step-4: योनो एप (Yono App) में Login करने के बाद Yono Cash के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
Step-5: उसके बाद ATM ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step-6: अब आपको SBI Bank का Balance दिखाई देगा और उसके निचे amount बॉक्स दिखाई देगा उसमें Amount टाइप करें और Next पर क्लिक कर दे.
Step-7: योनो एप (Yono App) में Login करते समय एक 6 डिजिट का पिन Create किया जाता है. उन 6 डिजिट पिन को बॉक्स में एंटर करें और Next पर क्लिक करें
Step-8: अब आपने जो Amount डाला था उसका Preview दिखेगा और I Agree To The Term & Conditions पर टिक कर Confirm करना हैं
Step-9: उसके बाद बैंक से Registerd मोबाइल नंबर पर Yono Cash Transaction Pin का मैसेज आयेगा. इस पिन का Validity 4 घंटे तक होगा. उस चार घंटे में आप पिन का उपयोग करके ATM machine से पैसा Withdraw कर सकते है.
इसे भी पढ़िए – Google Pay or Paytm se ATM se paise kese nikale | Google Pay या Paytm से ATM से पैसे कैसे निकालें